Posts

Showing posts from April, 2020

Obnoxious

Every night I turned down pages of my life And walked down the lost lane of life I found the glimpses of my dreams Which found just above the municipal dustbin I tried to collect bits and pieces of my dream But now it smell like a rotten beans I am living the obnoxious chapter of life My sole is on a death rattle And I am living with no meanings

Irony

Pungent scent of cigarette smoke Alcoholic face which never I see Drowsiness in the attitude of yours Look at the mirror What you has done to yourself You were my beautiful dream That I wish do be true But now my dreams have started morphing into nightmares Sometimes pieces are beautiful than complete picture. You became the portentous chapter of my life I adored the beautiful moon and the sparkling night you owned Dear now the city inside you Diminishing there lights off And tends  to their mortal phase And even though you called it Inexhaustible way of life

The whole

In search of whole We fight till whole We give the whole To be the whole And the end we get a piece From imperfect to perfect From broken to be mended From thirsty to be satisfied World seems to be a dramatic place Where every one want to be the whole But everyone here tends from imperfect to perfect

Betrayed

A sharpened knife cut my heart Of which you are a part to be I gave you happiness You gave me pain So how it could be beautiful gain I gave you everything Not to be betrayed I gave her love Not to be hate It's a big cracked now not to be healed A smile that I love is atrocious in nature A beauty that I love is mephistophelian to be I fell in love with her But in another bed she laid She hide many truth in his veil Even though I love her without fail But the lady always betrayed me And laid on every another bed So I torn everything apart To have a fresh new start I know I never fall in love It's better than not be betrayed

इश्क का नज़राना

ये इश्क का नज़राना क्या मिला ज़िन्दगी को एक बहाना फिर मिला रात की बेचैनी हमको मिली दिल का करार उनको मिला ये इश्क का नज़राना क्या मिला उनके सिवा कोई सुहाना ना मिला मेरी रूह को इबादत का बहाना अब मिला दुआ कबूल होने का नज़राना तू मिला ये इश्क का नज़राना क्या मिला तुझे प्यार करने का बहाना अब मिला तुझे रूठ कर मानने का फसाना अब मिला इश्क की पैच छत पर लड़ाने का बहाना अब मिला ये इश्क का नज़राना क्या मिला एक सुन्दर आशियाना बनाने का बहाना यूं मिला होती थी चुपके चुपके वो मीठी मीठी बातें रात को उस अधूरे कारवां को बढ़ाने का सहारा यूं मिला ये इश्क का नज़राना क्या मिला फिर से जीने का बहाना यूं मिला

वजूद कुछ अनकही

कुछ मै अनकहा कुछ तू अनकही तेरे मेरे बीच की है ये बात अनकही आज तू भी है सफर में आज मै भी हूं सफर में इस सफर की मंज़िल है कुछ अनकही खोजे तू भी खुद को खोजें में खुद को सफर में आज भी हमारी पहचान है कुछ अनकही चल रहे है हम इस अंध सफर में इस सफर की पहचान है अनकही ना रास्तों की खबर है ना मंज़िल के कुछ निशान ना जाने इस सफर की धारा है कुछ अनकही कुछ मर्ज़ी थी अपनी कुछ मर्ज़ी थी सबकी फिर भी ना जाने ये दास्तान हमारी है कुछ अनकही दबे है  इतने रिश्तों के बोझ में की हमारे अरमान है कुछ अनकही चल रहे है बस एं अंध राहों मै क्योंकी हमारे वजूद की विश्वास है कुछ अनकही     

थाम ले खुद को हिंदुस्तान

ठहर जा ए हिन्दुस्तान कुछ और दिन बाकी है थाम ले खुदको हिंदुस्तान  ये जंग अभी बाकी है आयेंगे वो दिन जल्दी जब हम नाचेंगे गाएंगे खुशियां साथ मनाएंगे खिलेगी फिर से नन्हे चेहरों पर फिर से वो मुस्कान बांध ले खुद पैरों को क्योंकी इतिहास पे पैरों की छाप अभी बाकी है थाम ले खुदको हिंदुस्तान अभी पूरा ज़ोर लगाना बाकी है लौटना है फिर से ज़िन्दगी को पहियों पे ताकि फिर से वो पकड़े रफ़्तार चलाना है फिर से उस अशोक के चक्र को जोरों से फिर लौट सके हर चेहरे की खोई मुस्कान हौसला फिर से करले हिंदुस्तान इस मुसीबत में जीत जाना हमें अब की बार इस युद्ध में बनजाना है सहारा फिर एक दूजे का हो जाना गिर कर खरे हमें अब की बार बस थाम ले खुदको हिंदुस्तान फिर से इस बार क्योंकि फिर से मुस्कुराएगा हिंदुस्तान अब की बार     

रहने दो मासूम हमें

मै जैसा हूं मुझे वैसा रहने दो बात दिल की है मुझे आज कहने दो नहीं बनना मुझे किसी सोनू,मोनू पप्पू की तरह जो रहे हमेशा किताबों के पास मै जैसा हूं मुझे वैसा रहने दो आजाद पतंग की तरह मुझे हवा में उड़ने दो नहीं जीना मुझे भविष्य के डर के साया में बस मुझे आज में ही जीने दो मै जैसा हूं मुझे रहने दो वैसा मुझे अपने सपने में आज रहने दो खोलने दो कलई दिल की सामने सबके मुझको आज  बस मासूम ही रहने दो मै जैसा हूं मुझे रहने दो वैसा ख्वाबों को टूटने ना दो एं आंखों में पंख ना कतरो हमारे अपने अभिमान में जीने दो हमें भी एक विश्वास में रहने दो हमें वैसा ही अपने लिए ना बदलो हमें अपने इतिहास के लिए