Khone se darta hun

खोने से डरता हूं मैं तुझे ये कैसे समझाऊं
प्यार करता हूं मै तुझे मै ये कितना ये कैसे समझाऊं
हां नहीं तेरा भाई मै जो हर मुश्किल से  पहले टकरा जाऊं
पर प्यार करता हूं तुझे इतना की तेरी हर मुश्किल में हर हाल में साथ निभा जाऊं
हां नहीं में तेरा पिता जो तेरी बातें बिन बोलें समझ जाऊं
पर तेरी हर दर्द में तुझे ज्यादा नीर बहा जाऊं

कैसे बताऊं की तुझे मै खोने से कितना डरता हूं
कैसे बताऊं की में तुझसे कितना प्यार करता हूं
पिता तो नहीं में तेरा की तेरी एक ख्वाहिश ज़माने में भीड़ जाता हूं,
हां इतना प्राथना हर समय करता हूं ईश्वर से की  तेरी मुश्किल का में हल बन जाऊं

प्यार करता हूं में कितना तुझसे ये कैसे बताऊं,
तेरी गलती के बावजूद भी में दुनियां से तेरे लिए भिर जाऊं
अब क्या कहूं में तुझे प्यार कितना करता हूं
में खुद को इस प्यार के लिए भी खुद को तेरे पीछे रखता हूं
कैसे में अब बताऊं की तुझे खोने से अब मै कितना डरता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

Mom's

Mai kaun thi ye mai Jani nahi

Donating it with love